हमीरपुर — जिला में सड़क के अभाव के चलते आग पर काबू पाने के लिए जिन समस्याओं का सामना दमकल विभाग को करना पड़ रहा था, अब उससे छुटकारा मिल गया है। दमकल विभाग को आधुनिक तकनीक की एक छोटी गाड़ी उपलब्ध हुई है। यह वाहन सड़क के अभाव में भी गली-कूचों व आम रास्तों से घनी आबादी में घट रहे अग्निकांड स्थल तक आसानी से पहुंच सकेगा। इसमें पानी की क्षमता तो काफी कम है, लेकिन इसके स्प्रेफ्लो को इस तरह हौजरी नामक सिस्टम से जोड़ा गया है, जो तुरंत आग पर काबू पा सकेगा। 20 मिनट तक इस वाहन के पानी का इस्तेमाल किया जा सकेगा, जो कि एक मकान में लगी आग को काबू करने में काफी सार्थक साबित होता है। क्विक रिस्पांस व्हीकल के नाम से इस व्हीकल को दमकल विभाग में जाना जाता है। इस वाहन का अधिकतर उपयोग बडे़ शहरों की उस घनी आबादी में किया जाता है, जहां पर बड़ा वाहन पहुंचाना बहुत मुश्किल है। वाहन की एक और खासियत यह है कि इसकी रफ्तार भी काफी तेज है। सूचना मिलते ही वाहन 15 से 20 मिनट के समय में घटनास्थल पर पहुंच सकेगा। दमकल विभाग को यह वाहन गर्मियों के इस मौसम में मिला है। इसमें हर उपकरण आधुनिक तकनीक का लगाया गया है, जो कि इस गाड़ी की सुविधाआें में काफी इजाफा कर रहे हैं। बहरहाल, हमीरपुर जिला को भी बड़े शहरों की तर्ज पर क्विक रिस्पांस व्हीकल मिल गया है। दमकल विभाग के अधिकारी देवी चंद शर्मा ने बताया कि क्विक रिस्पांस व्हीकल गली-कूचों में भी घटने वाली घटनाआें पर काबू पाने में सार्थक साबित होता है। इन्हीं सुविधाआें से लैस इस व्हीकल को हमीरपुर में दिया गया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8/
Post a Comment