मंडी बस अड्डे पर पंचायती राज मंत्री की दबिश से हड़कंप


मंडी — ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने बुधवार को मंडी में निर्माणाधीन बस अड्डे का निरीक्षण किया। अचानक मंत्री के बस अड्डे की दस्तक से वहां पर मौजूद कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया। बस अड्डे में फैली अव्यवस्था का अनिल शर्मा ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि बस अड्डा के कार्यों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि बस अड्डे में शौचालयों का स्थान व व्यवस्था पर ठीक नहीं है, जिसके लिए परिवहन मंत्री से बात कर मामला उनके समक्ष रखेंगे, ताकि इन शौचालयों की व्यवस्था सुचारू हो सके तथा लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस बस अड्डे के कईं कार्य लोगों की सुविधा व विभाग की आवश्यकता अनुसार नहीं हुए हैं, जिसके लिए कार्यों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बस अड्डा प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों से कहा है कि लोगों की सुविधा अनुसार शौचालयों की सफाई को सुनिश्चित करें तथा अन्य सुविधाएं भी यात्रियों को बेहतर ढंग से उपलब्ध करवाने के हरसंभव प्रयास किए जाएं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews