कुल्लू — गड़सा घाटी की अंतिम पंचायत पारली में समय से पहले ही बस चलाने पर लोगों में रोष पनप उठा है। जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (एचपी 34-3182) भुंतर से झूणी के लिए आई थी, जिसने करीब 11 बजे के समय राऊली से गुजरना था। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त बस रविवार को करीब साढ़े दस बजे के समय ही राऊली से गुजरी और रास्ते में भी कई लोग ग्राम पंचायत पारली के कार्यालय ठेला में ग्राम सभा में बैठक में आने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे, जिनके लिए बस नहीं रुकी। इसके अलावा नजां, नजां नाला, राऊली, उशग आदि गांवों के लोग बस में सफर करने के लिए आ रहे थे, लेकिन बस समय से पहले ही चली गई, जिस कारण लोगों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया। छपे राम राऊली, टिकम राम, प्रेम चंद, डीणू राम, लीलाधर व पुरूषोतम आदि का कहना है कि वे बस का इंतजार करते रहे, लेकिन एक तो बस समय से पहले आ गई और जब बस रोकने के लिए हाथ आगे किया तो उनके लिए बस भी नहीं रोकी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस के इंतजार में करीब 25 लोग थे जो बाद में पैदल ही आए। गौर रहे कि भुंतर-झूणी रूट पर सुबह 11 बजे तक एचआरटीसी की तीन बस सेवाएं हैं। पहली बस सुबह साढ़े सात बजे राऊली से भुंतर की ओर गुजरती है, जबकि दूसरी बस दस से सवा दस के बीच राऊली से गुजरती है , लेकिन रविवार के दिन दस व 11 बजे की बस सेवा में से एक ही बस चलती है जो केवल 11 बजे के समय चलती है। बावजूद इसके रविवार को 11 बजे की बस समय से पहले निकल गई और लोग पैदल ही ग्राम सभा में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए। चिलचिलाती धूप में लोगों को नजां नाला व राऊली से करीब पांच से सात किलोमीटर का पैदल सफर तय करके ग्राम सभा में भाग लेने के लिए पहंुचना पड़ा। साथ ही उन्हें ग्राम सभा में पहुंचने के लिए देरी भी हुई। वहीं इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी कुल्लू पवन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समय से पहले बस चलाने के बारे में मामला ध्यान में आया है। इस बारे में संबंधित चालक व परिचालक से पूछताछ की जाएगी तथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be-%e0%a4%98%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a4%b0/
Post a Comment