जागरण टीम, ऊना : ऊना में डीसी कॉलोनी मंदिर परिसर के बाहर शनिवार रात को महाशिवरात्रि पर संकीर्तन कार्यक्रम (जगराता) बंद करवाने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। श्रद्धालुओं ने रात 11 बजे डीसी कॉलोनी में उपायुक्त के आवास के समीप रोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
लोगों में इस बात पर गुस्सा था कि जब पुलिस कर्मियों के आने पर साउंड सिस्टम बंद कर दिया है तो किसके आदेश पर पुलिस कार्यक्रम बंद करवाना चाहती थी। हालात बिगड़ते ही सिटी चौकी व पुलिस थाना से भारी संख्य
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10205827.html
Post a Comment