पद्धर — प्राथमिक शिक्षा खंड विभाग द्रंग दो में कार्यरत ग्रामीण अंशकालीन जलवाहकों और सेवादारों को गत दो महीने से पगार न मिलने से उन्हें आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीण अंशकालीन जलवाहक एवं सेवादार संघ के जिला संयोजक एवं द्रंग खंड के मुख्य सलाहकार मखन लाल ने बताया कि जिला के सभी 20 प्राथमिक शिक्षा खंडों में शिक्षा खंड द्रंग दो में ही पगार का भुगतान नहीं हो पाया है, जबकि शेष 19 शिक्षा खंड में कार्यरत जलवाहकों और सेवादारों को उनकी पगार का भुगतान हो गया है। उनके मुताबिक जनवरी और फरवरी महीने का वेतन देय चल रहा है। संघ ने इस बारे प्राथमिक शिक्षा खंड अधिकारी के पद्धर स्थित कार्यालय में जानकारी लेनी चाही तो पगार का भुगतान न होने के पीछे का कारण माकूल बजट का न होना बताया गया। पगार का भुगतान न होने से खंड के स्कूलों में कार्यरत सभी अंशकालीन जलवाहकों और सेवादारों में सरकार के प्रति रोष है। मखन लाल का कहना है कि जिला के 20 खंडों में द्रंग खंड का बजट खत्म होना दुर्भाग्यपूर्ण बात है। शिक्षा खंड विभाग ने जनवरी महीने में ही बजट की स्थिति के बारे में शिक्षा निदेशक को सचेत कर दिया है। बावजूद अभी तक भी खंड कार्यालय में बजट नहीं पहुंच सका है। संघ ने सरकार से मांग की है कि अंशकालीन जलवाहकों की रुकी पगार का शीघ्र भुगतान किया जाए। उधर, शिक्षा खंड अधिकारी पद्धर कमला धीमान का कहना है कि खंड के अधीन लगभग 112 ग्रामीण अंशकालीन जलवाहक और सेवादार कार्यरत हैं। इनमें लगभग 65 दिहाड़ीदार बन चुके हैं। उनके कार्यालय में अंशकालीन बजट पहुंच चुका है, लेकिन दिहाड़ीदारों की पगार बढ़ने के कारण बजट पूरा नहीं हो रहा है। विभाग से बजट मांगा गया है, जैसे ही बजट पहुंचता है तत्काल भुगतान कर दिया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%aa%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a4%b5/
Post a Comment