तारों से जरा संभल कर रहें


केलांग — 33 केवी विद्युत लाइन के माध्यम से मनाली से लाहुल घाटी के लिए विद्युत आपूर्ति की जाती है। यह विद्युत लाइन रोहतांग दर्रा से हो कर गुजरती है। भारी हिमपात के कारण सर्दियों में पलचान से रोहतांग दर्रे के बीच विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गया था। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल केलांग टषी दावा ने दी। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त लाइन को बहाल कर दिया गया है और इस लाइन से विद्युत आपूर्ति लाहुल के लिए आरंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि रोहतांग दर्रे में भारी बर्फ जमा होने के कारण 33 केवी विद्युत लाइल की तारें तीन से चार फुट तक की ऊंचाई पर है। रोहतांग दर्रा पैदल यात्रियों के लिए खुल गया है। उन्होंने रोहतांग दर्रा पार करने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि रोहतांग दर्रा पार करते समय विद्युत लाइन की तारों से दूरी बनाए रखे तथा तारों को छूने की कोशिश न करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/lahaul-spiti-news/%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%ad%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews