-----------------
एससीए ने निकाली रैली
विश्वविद्यालय में एससीए ने फीस वृद्धि के विरोध में विवि परिसर में रैली निकाली। एससीए के अनुसार विवि प्रशासन बार बार फीस बढ़ोतरी कर रहा है। यूजर चार्जिज के नाम पर छात्रों से अधिक पैसे वसूले जा रहे है लेकिन जब सुविधा मुहैया करवाने की मौका आ रहा है तो प्रशासन साफ मना कर रहा है। एससीए अध्यक्ष राहुल चौहान ने कहा कि विवि में ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने की कुलपति और परीक्षा नियंत्रक लगे हुए है। परीक्षा फार्म को स्कैन करने कार्य कर र
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10207228.html
No comments:
Post a Comment