चंबा — चंबा जिला में महाशिवरात्रि का पर्व रविवार को पूरी धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। शिवरात्रि के मौके पर जिला के तमाम शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। शिवरात्रि के मौके पर शिवभक्तों ने प्रभातफेरियां निकालकर पूरे शहर को शिव भक्ति में डुबोकर दिया। शिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में रात्रि पहर शिव नुआले का आयोजन भी किया गया। स्थानीय गायकों ने शिव महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। उधर, शिवरात्रि के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न मंदिरों मंे अगले एक सप्ताह तक भंडारों के आयोजन का सिलसिला भी जारी रहेगा। शिवरात्रि के पावन मौके पर रविवार सवेरे ही नहा-धोकर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का मंदिर पहंुचने का सिलसिला आरंभ हो गया था। मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद हासिल करने के साथ- साथ मन्नतें भी मांगी। शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मी नाथ मंदिर समूह स्थित गौरी शंकर महाराज, जनसाली व दशनाम अखाड़ा शिव मंदिर, मुगला, करियां, हरदासपुरा, तत्वानी व शिवदवाला में शिवरात्रि पर्व की धूम रही। शिवरात्रि के मौके पर इन मंदिरों में शिव नुआलों के आयोजन के अलावा विभिन्न कार्यक्त्रम आयोजित किए गए। शक्ति जागरण समिति के तत्त्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रविवार दोपहर बाद शिव कथा का आयोजन कर विद्वान पंडित ने लोगों को भोले की महिमा बारे बताया। इन मंदिरों में दिन भर भजन-कीर्तन का दौर भी जारी रहा। उधर, शिवरात्रि पर्व जिला के अन्य हिस्सों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिला के सलूणी, तीसा, साहो, चुवाड़ी, सिहंुता, डलहौजी, बनीखेत, ककीरा, भरमौर, होली व सुरंगानी आदि में शिव मंदिरों की भव्य सजावट की गई थी। इन कस्बों के मंदिरों में भी शिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में दिन भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने उपवास रखा और मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ad%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be/
Post a Comment