भराड़ी — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी मंे रोजाना बुखार पीडि़त मरीज पहुंच रहे हैं। बुखार पीडि़तों मंे कई मरीजों में टाइफाइड की पहचान की गई है, जिनका उपचार चल रहा है। मरीजों में रीना देवी, सीमा देवी, बलिराम, नेकराम, नंदलाल और राजेंद्र कुमार इत्यादि ने बताया कि यहां रोजाना बुखार पीडि़त लोग उपचार के लिए आ रहे हैं, लेकिन चिकित्सक महंगे इंजेक्शन लिख रहे हैं। उन्होंने सीएचसी प्रभारी से संबंधित चिकित्सकों को महंगे इंजेक्शन के बजाय सस्ते इंजेक्शन लिखे जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि महंगे इंजेक्शन लिखने से गरीब लोगों को खरीददारी में दिक्कतें पेश आ रही हैं। उधर, इस बारे मंे बात करने पर सीएचसी भराड़ी के प्रभारी डा. भानू ने बताया कि उनके पास अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं आया है, लेकिन यदि ऐसा है तो संबंधित चिकित्सकों से इस बाबत बात कर उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80/
No comments:
Post a Comment