Wednesday, March 13, 2013

मछवाण में पड़ोसी ने पालतू कुत्ते को गोली से उड़ाया, मौत

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : छत करलोटी वाले इलाके में एक गांव में गुस्से में आए एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के पालतू कुत्ते को गोली मार दी। गोली लगते ही कुत्ता मौके पर ही ढेर हो गया। इस वारदात के बाद आज कुत्ते का मालिक घुमारवीं थाना में पहुंचा जहां से एसएचओ के निर्देश पर पुलिस दल मौके पर भेजा गया। दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। अभी तक मुकद्मा दर्ज नहीं किया जा सका है। डीएसपी घुमारवीं अंजनी जसवाल ने यहां बताया कि घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले गांव रोपड़ी मछवाण के रहने वाले कर्म सिंह ने घुमारवी



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10211758.html


No comments:

Post a Comment