केलांग —जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति के निचले इलाकों में बुधवार सुबह से ही हल्का हिमपात हो रहा है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात दर्ज किया गया है। इस हिमपात से घाटी के सामान्य की ओर बढ़ रहे तापामन में विराम लग गया है। मौसम के खराब रहने के कारण सीमा सड़क संगठन के जवानों को कोकसर पहुंचने में काफी दिक्कत पेश आ रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो इस बार कोकसर में दस फुट के आसपास बर्फ होने की संभावना है। सीमा सड़क संगठन के इंचार्ज कैप्टन रणजीत ने बताया कि सिस्सू-रोहतांग सड़क मार्ग को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है। साथ ही भरोसा दिलाया है कि सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण सड़क मार्ग को निर्धारित समय अवधि के भीतर खोल दिया जाएगा। उन्होंने माना है कि लगातार मौसम खराब रहने के कारण जवानों व मशीनों को काम करने में खासी दिक्कत पेश आ रही है, लेकिन उन्होंने साफ किया है कि जवानों का हौसला बुलंद है तथा वह देश के प्रति समर्पित है। बहारहाल कबायली क्षेत्र लाहुल के लोग रोहतांग दर्रा खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/lahaul-spiti-news/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%82-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/
Post a Comment