हैलो… हैलो के बाद कट रहा फोन


बरोट — छोटा भंगाल घाटी में तीन दिनों से बीएसएनएल की मोबाइल सेवा बंद पड़ी हुई है। बीएसएनएल मोबाइल सेवा बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल सेवा बंद रहने पर घाटी के बदलवे राज, गुजर, शशि, श्यामू, गुलवंत, घोबू राम आदि का कहना है कि छोटा भंगाल क्षेत्र में बीएसएनएल की ही सेवा है, जो तीन दिनों से बंद पड़ी है। दूसरी कंपनियों के मोबाइल टावर यहां नहीं लगे हैं। लोगों का कहना है कि एक माह में दो-तीन बार बीएसएनएल की सेवा बंद रहती है। विगत तीन माह से यहां मोबाइल सेवा की लुक्का छिप्पी का खेल जारी है। जिस कारण छोटा भंगाल घाटी के लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि मुश्किल यह है कि मोबाइल का सिग्नल होता है, मगर इन्कमिंग कॉल व आउट गोइंग कॉल नहीं जाती। उधर क्षेत्रवासियों का कहना है कि कोठी कोहड़ में बीएसएनएल का टावर गत चार वर्षों से लगाया गया है। मगर यह टावर अभी भी चालू नहीं हुआ है। उधर, क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा को शीघ्र ठीक करने के लिए क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य ऋषि राज, रूप चंद, मदन, शांता देवी ने विभाग से मांग की है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a4%9f-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews