गांव के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें ग्रामीण: रामलाल क्चफोटो सहित भास्कर न्यूज,बिलासपुर क्च हिमाचल प्रदेश मुख्यत: कृषि प्रधान प्रदेश है तथा किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार प्राथमिकता प्रदान कर रही है। ये विचार राच्य योजना विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष ठाकुर राम लाल ने श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटला पंचायत के गांव निहारखनबासला में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद जनसभा को संबोधित करते व्यक्त किए। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने गांव के विकास के लिए एक कार्य योजना तैयार करें तथा इसे पंचायत की आम सभा में प्रस्तुत कर अपने गांव के विकास में सहयोग करें। ठाकुर ने कहा कि किसी भी विकास कार्य को मूर्तरूप प्रदान करने में लोगों की सहभागिता का होना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाकर किए गए वायदों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है तथा अन्य सभी वायदों को भी आने वाले पांच वर्ष में मूर्तरूप देकर लोगों को लाभान्वित...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-2-1922-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-2-1922-NOR.html
Post a Comment