पौने दो अरब से संवरेगा सिरमौर


नाहन — जिला सिरमौर के विकास पर अगले वित्त वर्ष में पौने दो अरब रुपए व्यय किए जाएंगे। जिला सिरमौर के सभी छह विकास खंडों ने अलग-अलग योजनाओं की डीपीआर तैयार कर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण व जिला परिषद को भेजी है, जिस पर जिला परिषद ने अंतिम मुहर लगाकर हरी झंडी दे दी है। हाल ही में संपन्न हुई जिला परिषद की बैठक में जिला की विभिन्न विकास योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जिला में विकासात्मक योजनाओं पर करीब पौने दो करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। खंड विकास कार्यों में अधिकतर कार्यों को मनरेगा के तहत प्राथमिकता दी जानी है। जानकारी के मुताबिक जिला परिषद की मार्फत सबसे अधिक पांवटा विकास खंड में 46.16 करोड़ रुपए व्यय किए जाने हैं। योजना के तहत नाहन विकास खंड में 44.28 करोड़ रुपए, राजगढ़ विकास खंड में 36 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। संगड़ाह विकास खंड में 20 करोड़, पच्छाद में 15.48 करोड़ तथा सबसे कम शिलाई विकास खंड में 12.13 करोड़ रुपए की योजनाएं हैं। जानकारी के मुताबिक इन योजनाओं के तहत चैकडैम का निर्माण, सुरक्षा दीवारें, संपर्क सड़कें, सामुदायिक भवन, सिंचाई योजनाएं तथा अन्य कई ऐसे कार्य हैं, जो इस बजट के अंतर्गत होने हैं। उधर, इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर दयाल प्यारी ने बताया कि हाल ही में जिला परिषद की बैठक में आगामी वित्त वर्ष के लिए जिला के विभिन्न विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है। उन्होंने कहा गत वर्ष जिला परिषद ने जिला के विकास कार्यों के लिए करीब 50 करोड़ के शैल्फ पास किए थे, जिसमें से अभी तक करीब 27 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए जा चुके हैं। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिला सिरमौर का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर के परियोजना अधिकारी रतन चंदेल ने बताया कि जिला परिषद की मार्फत जिला के विकास के लिए करीब पौने दो सौ करोड़ रुपए की शैल्फ को मंजूरी दी गई है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8c%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a4%ac-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews