छात्रों व काउसलर का परिचय कार्यक्रम आयोजित क्चफोटो सहित: भास्कर न्यूज/बंजार क्चइंदिरा गाधी ओपन विश्वविद्यालय की ओर से परिचय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महाविघालय बंजार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता इगनू अध्यन केन्द्र बंजार के समन्यवक डॉ. मनदीप शर्मा ने की। इस अवसर पर इगनू में सत्र 2013 जनवरी में दाखिल हुए छात्र तथा काउसलर का आपस मे परिचय करवाया गया। इगनू की गतिविधयिों की जानकारी सहायक समन्वयक डॉ. सूरत ठाकुर ने देते हुए बताया कि प्रत्येक र्कोस मे दाखिल छात्रो को प्रत्येक रविवार को काउसलिंग के लिए उपस्थित होने से र्कोस को समझने के लिए मदद मिलती है। उन्होंने इंदिरा गांधी ओपन विश्वविघालय द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी। इस अवसर पर डॉ वीके डोगरा, प्रो अरूण गुलेरिया, प्रो वशीर खां, डॉ मान चन्द राणा, प्रो कमल कुमार प्रो दिनेश दीपक प्रो अरूण धीमान, प्रो दीप कुमार, गाविदर सिह, प्रो शेाभा कात्यान, रमेश चन्द आदि उपस्थित रहें।
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310920-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310920-NOR.html
Post a Comment