Wednesday, March 13, 2013

पेपर कल से, कटलिस्टें गलत

जागरण संवाद केंद्र, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने लाखों विद्यार्थियों की कटलिस्टें बना ली हैं। विवि प्रशासन ने बुधवार को इंडिया डाट रिजल्ट डाट कॉम की वेबसाइट पर सारी कटलिस्टें अपलोड कर दी। जैसे ही विद्यार्थियों ने कटलिस्ट देखना आरंभ किया तो वह असमंजस में पड़ गए। कटलिस्टों में विद्यार्थियों का नाम कुछ, रोल न अलग और कहीं पर सेंटर गलत बताया गया है। प्रशासन को इस बात की पहले ही भनक लग गई थी। बावजूद इसके कटलिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा को 24 घंटे शेष रहे गए हैं, लेकिन



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10213309.html


No comments:

Post a Comment