बिलासपुर — प्रदेश पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन अप्रैल में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करेगी। इस सम्मेलन को लेकर जल्द ही जगह व तारीख तय किए जाएंगे। एसोसिएशन की मानें तो इसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया जाएगा और उनके समक्ष अपनी लंबित मांगों और समस्याओं को रखा जाएगा। पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जीवानंद जीवन की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। प्रवक्ता हुकम चंद ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार ने पेंशनर्ज की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया और पंजाब से हटकर उन्हें 50 फीसदी विशेष भत्ता तथा 250 रुपए चिकित्सा भत्ता देने का निर्णय ले लिया गया। मौजूदा सरकार ने अपने घोषणापत्र में पेंशनर्ज को पंजाब की तर्ज पर सभी वित्तीय लाभ देने का वादा किया है। साथ ही घोषणापत्र को सरकारी दस्तावेज भी माना है। ऐसे में पूर्व सरकार के समय उपेक्षित हुए पेंशनर्ज की सारी उम्मीदें अब वीरभद्र सरकार पर टिकी हुई हैं। संगठन ने सरकार से मांग की है कि पंजाब की तर्ज पर पेंशनर्ज को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर उनकी पेंशन में क्रमशः पांच, 10 व 15 फीसदी वृद्धि करने के साथ ही 500 रुपए मासिक चिकित्सा भत्ता दिया जाए। इसके अलावा लाखों रुपए के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था करने तथा प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल के बाद एक माह की पेंशन पर्यटन भत्ते के रूप में देने की मांग भी की गई। बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेके नड्डा, एचआर वशिष्ठ, महासचिव हरिचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष सुविधा वर्मा, सुदर्शन पटियाल, कोषाध्यक्ष विश्वामित्र महाजन, सोलन से सुंदर सिंह ठाकुर, सिरमौर से रामस्वरूप चौहान, ऊना से बीडी शर्मा, करासेग से डीडी उपमन्यु, बिलासपुर से रामानंद शर्मा, जगदीश दिनेश, रतन सिंह, टीआर राव, हमीरपुर से एसके कौड़ा, शिमला से आत्माराम शर्मा, पंचकूला से आरके शर्मा व अर्की से शेर सिंह कौशल आदि शामिल रहे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87/
No comments:
Post a Comment