एक लाख श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

बैजनाथ महाशिवरात्रि पर्व पर ऐतिहासिक शिव मंदिर में करीब एक लाख लोगों ने मंदिर में दर्शन कर पिछले रिकार्ड तोड़ डाले। सुबह अढ़ाई बजे से ही मंदिर में दर्शनों हेतु लाईंने लगनी आरंभ हो गईं, जो सायं की आरती तक जारी रहीं। इस बार मंदिर के लिए चारों रास्तों पर लंबी लाइनें लगी थीं। लोगों को पांच-छह घंटों बाद दर्शनों का अवसर मिला। भले ही प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए थे। मगर लोगों की भीड़ के कारण सब अस्त-व्यस्त हो गया। घंटों लाइनों में लगे लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो सका। भले ही मंदिर में व मंदिर के बाहर भंडारे में लोगों को दूध, चाय तथा खाने की व्यवस्था की गई थी। पूरा बैजनाथ शहर, मंदिर रविवार को बम-बम भोले के नारों से गूंज रहा था।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%81%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews