Wednesday, March 13, 2013

पर्यावरण संरक्षण पर ल्युमिनस उद्योग ने करवाई चित्रकला प्रतियोगिता


गगरेट : पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित ल्युमिनस उद्योग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए पर्यावरण संरक्षण के थीम पर ईजीएस स्कूल शिवबाड़ी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते चित्र बनाए गए।


ल्युमिनस उद्योग के प्रबंधक अजय भारद्वाज ने बताया कि अंधाधुंध वन कटान के चलते आज स्वच्छ पर्यावरण पर खतरा पैदा हो गया है। ग्लोबल वार्मिग



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10211552.html


No comments:

Post a Comment