सोलन — सोलन थाने के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति से एक किलो 380 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम ने दोपहर करीब दो बजे कोठों के समीप नाका लगा रखा था। यहां पर एक व्यक्ति राजगढ़ की तरफ से पैदल आ रहा था और इस व्यक्ति के हाथ में एक थैला था। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली। इस दौरान इस व्यक्ति से एक किलो 380 ग्राम चरस बरामद की गई है। पूछने पर इस व्यक्ति ने अपना नाम राजीव कुमार उर्फ रिंकू बताया है। उक्त व्यक्ति राजगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है। शिवरात्रि के चलते पुलिस ने इन दिनों विशेष तलाश अभियान शुरू कर रखा है। यह दूसरा दिन है, जब पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस बरामद की है। इन दिनों चरस की तस्करी सबसे अधिक होती है, इसलिए पुलिस सोलन व आसपास के क्षेत्रों में पैनी नजर बनाए है। इस कार्य के लिए एसआईयू की टीम के अलावा चौकी और थानों में भी पुलिस को सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक रमेश छाजटा ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%97%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8b-%e0%a4%9a%e0%a4%b0%e0%a4%b8-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%80/
Post a Comment