विनोद भावुक, मंडी
हिमाचल प्रदेश की तीन झीलें प्रदूषण की जद में आ चुकी हैं। चंबा जिला की खजियार झील, सिरमौर जिला में स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी रेणुका झील और मंडी की रिवालसर झील प्रदूषण का शिकार हो चुकी है। इन झीलों का जल जहरीला हो गया है।
इन झीलों को बचाने के लिए कई योजनाएं शुरू हुई लेकिन दिन ब दिन झीलों का वजूद मिटता रहा है। ये तीनों झीलें विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का हिस्सा हैं लेकिन इनमें बढ़ते इन्सानों के दखल ने इन्हें जहरीला कर दिया है। हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10238600.html
Post a Comment