पांवटा साहिब – चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ सिरमौर जिला की तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी करके खूब भड़ास निकाली। चीन के खिलाफ क्रांति की 54वीं वर्षगांठ मना रहे तिब्बती समुदाय की भूपपूर तथा पुरुवाला सेटलमेंट की महिलाएं मंगलवार को सड़कों पर उतरीं। भूपपूर में तिब्बती महिलाआंे ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली जो बद्रीपुर, वाई प्वाइंट, बाजार तथा बस स्टैंड होते हुए एसडीएम कार्यालय तक चली। एसडीएम कार्यालय के बाहर एकत्रित महिलाओं को पांवटा भूपपूर सेटलमेंट महिला विंग की प्रधान पैमा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चीन की अमानवीय व दमनकारी नीतियों के चलते आज तक विद्रोह स्वरूप 107 तिब्बती आत्मदाह कर चुके हैं। इस अवसर पर उन्हांेने तिब्बती युवा कांग्रेस का वक्तव्य भी पढ़ा तथा संयुक्त राष्ट्र संघ से अपील की कि तिब्बतियों पर हो रहे अमानवीय बर्ताब को रोका जाए। इस दौरान सैकड़ों तिब्बती महिलाएं मौजूद रहीं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%ae/
Post a Comment