ददाहू — रविवार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तीर्थ रेणुका व कस्बा ददाहू के शिवालयों में भक्तों का तांता लग गया। सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर भक्तों व व्रतियों ने भोलेनाथ के प्रतीक शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, बिल्वपत्र, बेर, मिष्ठान, दक्षिणा इत्यादि चढ़ाकर पूजा-अर्चना की तथा मनोकामना व मोक्ष की कामना हेतु पूरा दिन निराहार रहकर व्रत-जप-हवन इत्यादि किया गया। शिवरात्रि के अवसर पर अधिकतर भक्त भांग का घोटा पीकर शिव की मस्ती में झूमते नजर आए। तीर्थ रेणुकाजी के तीनों आश्रम व परशुराम भगवान परिसर में स्थित शिवालय में शिवलिंग पूजन के लिए विशेष भीड़ देखने को मिली। वहीं कस्बा ददाहू के शिव मंदिर में भक्तों व महिलाआें की खासतौर पर भीड़ रही। सभी ने अपने-अपने विधिविधान से शिव शंकर महादेव को ओम नमः शिवाय मंत्रो उच्चारण के साथ व्रत रखते हुए गंगाजल चढ़ाया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%a6%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a5%90-%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%83-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%af/
Post a Comment