नलवाड़ मेले में होगी महिला हॉकी चैंपियनशिप

नलवाड़ मेले में होगी महिला हॉकी चैंपियनशिप क्चभास्कर न्यूज,बिलासपुर क्चबिलासपुर के लुहणू मैदान में आयोजित होने वाले नलवाड़ी मेले में नलवाड़ी मेला समिति की ओर से नार्थ जोन महिला हाकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए महासचिव एसपी दास ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 17 मार्च तक लुहणू हाकी स्टेडियम में करवाया जाएगा और इसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश की टीमें भाग लेंगी। इन टीमों में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेगी। दास ने बताया कि पिछले 5 वर्षो से इस प्रतियोगिता को बंद कर दिया गया था लेकिन इस बार प्रतियोगिता का आयोजन बेहतरीन तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए राच्य योजना विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष ठाकुर रामलाल, सदर विधायक बंबर ठाकुर व जिला उपायुक्त का आभार प्रकट किया है कि उनके प्रयासों से फिर से इस प्रतियोगिता का आयोजन फिर से नलवाड़ी में करवाया जा रहा है।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-2-1920-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews