तिब्बत राष्ट्र विद्रोह की 54वीं वर्षगांठ आज, चुगलाखंग बौद्ध मठ में होगा कार्यक्रम

तिब्बत राष्ट्र विद्रोह की 54वीं वर्षगांठ आज, चुगलाखंग बौद्ध मठ में होगा कार्यक्रम भास्कर न्यूज. धर्मशाला। तिब्बत राष्ट्र विद्रोह की 54वीं वर्षगांठ पर रविवार को मैक्लोडगंज के चुगलाखंग बौद्ध मठ में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में तिब्बत निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री डा. लोबसंग सांगये विशेष रूप से शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान तिब्बत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूतियां देने वाले तिब्बतियों को श्रद्धांजलि स्वरूप एक मिनट का मौन रखा जाएगा। कार्यक्रम में निर्वासित प्रधान मंत्री और निर्वासित संसद के उपाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से तिब्बत में कुर्बानियां देने वाले तिब्बतियों की याद में केलसंग द्वारा निर्मित थंका पेंटिंग को रिलीज किया जाएगा। इस बार तिब्बत राष्ट्र विद्रोह की वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन दलाईलामा की अनुपस्थिति में किया जा रहा है। दलाईलामा के इन दिनों दिल्ली में होने के चलते वह तिब्बत राष्ट्र विद्रोह की वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे .. प्रेम सूद..



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62682-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews