प्रतिनिधि, मंडी : मंडी-सेरी चानणी से बदले गए बस स्टॉप के खिलाफ शनिवार को मंडी में माकपा व भाकपा के नेतृत्व में लोग सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा सचिव भूपेंद्र सिंह और भाकपा सचिव ललित ठाकुर ने किया।
प्रशासन ने डेढ़ माह पहले सेरी चानणी से बस स्टॉप को स्कूल बाजार में बदल दिया था। इसका काफी विरोध हुआ। प्रशासन ने अब महामृत्युंजय मंदिर चौक पर बस स्टॉप बना दिया है जिससे कोटली, रिवालसर, रंधाड़ा व सरकाघाट की तरफ जाने वालों को समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के इस जनविरोधी फ
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10137825.html
Post a Comment